• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday is the youngest indian celeb to participate at the global citizen concert
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (16:26 IST)

ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती बनीं अनन्या पांडे

Ananya Panday ने हासिल की खास उपलब्धि, Global Citizen Concert में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय Celeb बनीं - ananya panday is the youngest indian celeb to participate at the global citizen concert
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। अनन्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। 
 
अनन्या पांडे उन फिल्मों में काम करके ऊंचाइयों को छू रही हैं, जिनका वह हिस्सा रही हैं और साथ ही अपनी डीएसआर, पहल, सो पॉजिटिव के साथ खूब वाहवाही बटोर रही हैं। अभिनेत्री ग्लोबल सिटीजन कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती हैं। 
 
यह कॉन्सर्ट 24 घंटे का म्यूजिक फेस्टिवल है, जो विश्व के नेताओं, परोपकारी और निगमों को ग्रह की रक्षा करने, गरीबी को हराने और जलवायु परिवर्तन, अकाल और अग्रिम टीका इक्विटी पर कार्रवाई करने का आह्वान करते है। 
सामाजिक कार्य के लिए, अनन्या पांडे ने जलवायु परिवर्तन के कारण प्रजातियों के विलुप्त होने, अत्यधिक गरीबी के बारे में बात की है। 'हमारे ग्रह की रक्षा करें, गरीबी को हराएं' का संदेश दे रही हैं। 
 
सबसे कम उम्र की भारतीय हस्ती होने के नाते, इस संगीत कार्यक्रम में वैश्विक मंच पर कदम रखने वाली अभिनेत्री बनने के साथ उन्होंने अपनी सूची में एक ओर उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अनन्या हाल की घोषणाओं और अपनी डीएसआर पहल के साथ अभूतपूर्व काम कर रही हैं। 
 
वर्क फ्रंट पर अनन्या पांडे के पास तीन बड़े बजट की फिल्में हैं। दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म, विजय देवरकोंडा के साथ 'लिगर' और सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ 'खो गए हम कहां' है।
ये भी पढ़ें
इंदौरी जोक जोर से हंसा देगा आपको : बियाव भी लोन लेके करता