मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday birthday wish for suhana khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (09:55 IST)

सुहाना खान को जन्मदिन पर बचपन की फ्रेंड अनन्या पांडे ने खास अंदाज में किया विश

सुहाना खान को जन्मदिन पर बचपन की फ्रेंड अनन्या पांडे ने खास अंदाज में किया विश - ananya panday birthday wish for suhana khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को 20 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें बर्थडे विश किया। सुहाना की बचपन की दोस्त अनन्या पांडे ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

 
अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सुहाना को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा, 'मैं दो चीजें बहुत मिस कर रही हूं। एक बाहर जाना और दूसरा सुहाना को। हैप्पी 20th बर्थडे सुई। पर तुम हमेशा मेरी बेबी रहोगी।' 
 
इसके साथ ही अनन्या पांडे ने एक तस्वीर भी शेयर की है जो कि बीच की है, जिसमें उनके साथ सुहाना नजर आ रही हैं। इसके अलावा अनन्या ने सुहाना के साथ बचपन की फोटोज भी शेयर की हैं। 

 

बता दें कि फिल्मों से दूर रहने के बाद भी सुहाना खान अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। किंग खान की बेटी इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह परिवार के साथ मुंबई में समय बिता रही हैं। 
 
सुहाना के एक्टिंग करियर को लेकर शाहरुख खान का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : MEN और Women का यह अंतर आपको जोर से हंसा देगा