शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan started shooting for kaun banega crorepati season 11
Written By

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 की शूटिंग शुरू, अमिताभ बच्चन ने शेयर की सेट से तस्वीरें

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 की शूटिंग शुरू, अमिताभ बच्चन ने शेयर की सेट से तस्वीरें - amitabh bachchan started shooting for kaun banega crorepati season 11
टेलीवि‍जन के बहुचर्च‍ित रिएलिटी क्व‍िज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 11वें सीजन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन ने केबीसी सेट की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने केबीसी के फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है। 
 
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'फिर शुरू हो गया... एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए, 11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार।' 
 
शो का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था। टेलीविजन के इस मशहूर रिएलिटी क्व‍िज शो ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को लुभाया है। केबीसी ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है। अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं। केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी।
ये भी पढ़ें
फिल्म अवतार को लेकर ट्रोल होने पर गोविंदा बोले- विश्वास नहीं करना है तो मत कीजिए