• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Shatrughan Sinha, Hindi Film
Written By

अमिताभ-शत्रुघ्न साथ करेंगे फिल्म!

अमिताभ बच्चन
दोस्ताना, नसीब, काला पत्थर और शान जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए और फिर उन्होंने साथ में फिल्म नहीं की। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक टॉक-शो के दौरान कहा कि अब दोनों के बीच संबंध बेहतर है क्योंकि बीती बातों को उन्होंने भूला दिया है। जल्दी ही वे एक फिल्म भी साथ करने वाले हैं। थोड़े दिन में इस फिल्म के बारे में सभी को पता चल जाएगा। 
फिल्म 'काला पत्थर' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और शत्रुघ्न में संबंध बिगड़ गए थे जिसका जिक्र कुछ किताबों में भी मिलता है। नौबत यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों में हाथपाई भी संभव थी। निर्देशक यश चोपड़ा ने किसी तरह यह फिल्म पूरी की। 
 
जब अभिषेक की शादी में शत्रुघ्न को आमंत्रित नहीं किया गया तो शत्रुघ्न ने अमिताभ द्वारा पहुंचाई गई मिठाई वापस कर दी। बाद में वे समय-समय पर अमिताभ पर हमले करते रहे। अब लग रहा है कि दोनों के बीच संबंध सामान्य हो गए हैं। 
ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर के 30 मधुर गीत