लॉकडाउन से अमिताभ बच्चन को मिली यह सीख, बोले- 78 वर्षों में इतना कभी नहीं सीखा
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बने हुए हैं। वह फैंस के साथ खूब अपनी बातें शेयर करते हैं। एक्टर के लिए ये लॉकडाउन फेज किसी सीख से कम नहीं रहा है। खुद अमिताभ बच्चन ने ये बात कुबूली है और लॉकडाउन के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह इस लॉकडाउन में इतना सीख गए हैं, जितना उन्होंने अपने 78 साल में नहीं सीखा। अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे किसी सोच में नजर आ रहे हैं।
T 3547 - इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना , उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका !
इस सच्चाई को व्यक्त करना , इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है ! pic.twitter.com/ofacrb7PiK
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस लॉकडाउन के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका। इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।