बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan prays for choreographer remo dsouza speedy recovery wrote post
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (15:23 IST)

अमिताभ बच्चन ने रेमो डिसूजा के जल्द ठीक होने के लिए मांगी दुआ, शेयर किया पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने रेमो डिसूजा के जल्द ठीक होने के लिए मांगी दुआ, शेयर किया पोस्ट - amitabh bachchan prays for choreographer remo dsouza speedy recovery wrote post
फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर से सबको बहुत बड़ा झटका लगा और तभी से रेमो को लेकर सभी बेहद चिंतित हैं। हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे रहे हैं।

 
अमिताभ बच्चन ने भी रेमो डिसूजा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। अमिताभ बच्चन ने रेमो डिसूजा के लिए नोट लिखा है। साथ ही उनके स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना की है। 
 
अमिताभ बच्चन ने फैंस द्वारा बनाए गए वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जल्द स्वस्थ्य हो जाओ रेमो... प्रार्थनाएं!! और आपकी शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद।' बिग बी की इस पोस्ट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
बैकग्राउंड डांसर से कोरियोग्राफर और फिर निर्देशक बनने तक का सफर रेमो के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहा था। रेमो की पहली फिल्म F.A.L.T.U थी जो 2011 में रिलीज हुई थी। इसके बाद रेमो ने एबीसीडी, द फ्लाइंग जट्ट और रेस 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी पिछली फिल्म 'ABCD 2' थी। इसके अलावा रेमो डिसूजा कई रियलिटी शो भी जज कर चुके हैं।