शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan first look from ayushmann khurrana film gulabo sitabo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जून 2019 (11:50 IST)

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' से सामने आया अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक, आए खड़ूस बूढ़े के किरदार में नजर

फिल्म 'गुलाबो सिताबो' से सामने आया अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक, आए खड़ूस बूढ़े के किरदार में नजर - amitabh bachchan first look from ayushmann khurrana film gulabo sitabo
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। खबर के अनुसार, 'गुलाबो सिताबो' एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म को शूजित सरकार निर्देशत करेंगे।


फिल्म गुलाबो सिताबो की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है और अमिताभ बच्चन ने अपने हिस्से का काम शुरू कर दिया है। फिल्म से अमिताभ बच्चन का पहला लुक सामने आ गया है। इस पहले लुक में महानायक अमिताभ बच्चन खड़ूस बूढ़े के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
 
सोशल मीडिया पर बिग बी का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा हैं। लखनऊ के कैसरबाग के महमूदाबाद मैंशन में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के मकान मालिक का किरदार निभा रहे हैं।

बिग बी ने जिस तरह से अपने किरदार के लिए अपना लुक बदला है उससे उनको पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। अमिताभ को बड़ी दाढ़ी के साथ चश्मा लगाए देख सकते हैं। उनकी नाक को प्रोस्थेटिक्स से अलग बनाया गया है और अमिताभ बच्चन यहां लुक काफी खड़ूस नजर आ रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। इसके बाद मेकर्स काफी परेशान भी हुए थे। जिसके बाद मेकर्स ने खुद इसका पहला लुक जारी किया है। पहले लुक को देखने के बाद अब दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें
योग दिवस पर एक शादीशुदा की कलम से निकली यह चुटीली रचना