शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amazon minitv announces comedy show case toh banta hai
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (14:55 IST)

अमेजन मिनी टीवी ने की भारत के सबसे बड़े साप्ताहिक कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' की घोषणा

Amazon Mini TV
अमेजन की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा अमेजन मिनी टीवी ने नॉइस और कैंपस के साथ मिलकर अपने बड़े टाइटल 'केस तो बनता है' की घोषणा की। बानिजय एशिया द्वारा निर्मित, अपनी तरह के इस अनोखे साप्ताहिक कॉमेडी शो में रितेश देशमुख, कुशा कपिला और वरुण शर्मा जैसी देश की कुछ जानी-मानी हस्तियां दिखाई देंगी।

 
भारत की पहली कोर्ट कॉमेडी 'केस तो बनता है' में, जनता का वकील– रितेश, बॉलीवुड के कुछ बड़ी हस्तियों के खिलाफ सबसे विचित्र और प्रफुल्लित करने वाले आरोप लगाएंगे, जिनका बचाव उनके वकील वरुण करेंगे। इन गेस्ट सेलिब्रिटी के भाग्य का फैसला कुशा द्वारा निभाए गए एक न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा, जिनके द्वारा दिया गया फैसला आखरी फैसला होगा। एक नया आयाम जोड़ने वाले गवाह होंगे जो विभिन्न अवतारों में नजर आएंगे। 
 
अमेजन एडवरटाइजिंग के हेड गिरीश प्रभु ने कहा, युवा और सम्मोहक कहानियों के साथ भारत के लोगों की जरूरतों को पूरा करते हुए, अमेजन मिनी टीवी ने अपने दर्शकों से सीखने और उन्हें खुश करने का लगातार प्रयास किया है। क्रशड, एडल्टिंग, उड़न पटोलाज़, शिम्मी, यात्री कृपा ध्यान दें और इश्क एक्सप्रेस सहित कई वेब सीरीज और पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्मों के साथ हमने एक उल्लेखनीय यात्रा की है, जिसे हमारे दर्शकों ने सराहा है। 
 
अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे बहुप्रतीक्षित केस है। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना उत्साहित हूं। इस शो की शूटिंग के दौरान बिताया गया वक़्त वरुण, कुशा और मेरे जीवन के सबसे यादगार पल थे, और केस तो बनता है हमारे प्यार का परिश्रम है। 
 
केस तो बनता है का प्रीमियर 29 जुलाई से अमेजन मिनी टीवी, अमेजन शॉपिंग एप और फायर टीवी पर रिलीज होगा, और हर शुक्रवार को नए एपिसोड प्रसारित होंगे।
 
ये भी पढ़ें
बारिश में भारतीय पतियों के लिए rain tips : फनी है चुटकुला