शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Always do films that I can watch with the whole family says Sonakshi Sinha
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2023 (17:28 IST)

हमेशा ऐसी फिल्में करती हूं जिन्हें मैं पूरे परिवार के साथ देख सकूं : सोनाक्षी सिन्हा

हमेशा ऐसी फिल्में करती हूं जिन्हें मैं पूरे परिवार के साथ देख सकूं : सोनाक्षी सिन्हा | Always do films that I can watch with the whole family says Sonakshi Sinha
sonakshi sinha: बॉलीवुड सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हाल ही में सोनाक्षी ने वेब सीरीज 'दहाड़' से ओटीटी पर भी डेब्यू किया है। इस सीरीज में उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हुई है। हाल ही में सोनाक्ष सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा ऐसी फिल्में करती है जिन्हें वह पूरे परिवार के साथ देख सकती है।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, यदि मुझे लगे कि कुछ ऐसा हो सकता है जो मेरे परिवार को असहज महसूस करवाए या उन्हें शर्मिंदा करे, तो मैं उस फिल्म को नहीं करती। मुझे ऐसा करने की इच्छा नहीं होती। मैं बस इसलिए पसंद करती हूं कि मैं अपने परिवार के साथ बैठकर कुछ भी देख सकूं जिससे उन्हें असहजता न हो, और वे बेचैन न हों।
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब कभी कोई मुझे कुछ ऑफर करता है और यदि मुझे लगता है कि वह मेरे लिए उचित नहीं है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि उन्हें इसके बारे में पता हो, फिर यह उनकी मर्जी है, यदि वे मुझे बदलकर किसी और के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह उनकी मर्जी है और वे ऐसा कर सकते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब नाक की सर्जरी की वजह से बिगड़ गया था प्रियंका चोपड़ा का चेहरा