पुष्पा 2 : द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के फैंस ने मचाया बवाल, थिएटर में छिड़का पेपर स्प्रे, लगाई आग
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : रूल' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वहीं इस फिल्म को लेकर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।
वहीं 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के फैंस जमकर हुडदंग मचा रहे हैं। देशभर से 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान कई खबरें सामने आ रही है। तेलंगाना के एक थिएटर में 'पुष्पा 2' नहीं चली तो एक व्यक्ति ने सिनेमाहॉल में तोड़फोड कर दी। इतना ही नहीं उसने थिएटर मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी।
Mystery Substance Sparks Panic at Pushpa 2 Screening in Mumbai!
Chaos erupts at Bandra's Galaxy Theatre after a mysterious spray disrupts Pushpa 2 The Rule. Audience left coughing and vomiting mid-show. Police investigation underway. #Pushpa2#WildFirePushpapic.twitter.com/bkts2TPv65
वहीं मुंबई के गेयली गैलेक्सी थिएयर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान किसी शख्स ने पेपर स्प्रे कर यिदा। इससे वहां मौजूद लोगों को खासी और उल्टियां होने लगीं। इसके बाद शो को तुरंत बंद कर दिया गया।
बेंगलुरु के एक थिएटर में अल्लू अर्जुन के फैंस ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आतिशबाजी कर दी। इस वजह से थिएटर में आग लग गई, जिसे जैसे-तैसे बुझाया गया। लोगों ने कागज के टुकड़ों में आग लगाई थी, जो देखते ही देखते विकराल हो गई और चीख-पुकार मचने लगीं।
'पु्ष्पा 2 : द रूल' को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैंस अल्लू अर्जुन को पुष्पाराज के अवतार में फिर से देखकर काफी एक्साइटेड है। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम भूमिका में हैं।