शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt next is social drama
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (12:13 IST)

हिंदी मीडियम के डायरेक्टर के साथ आलिया भट्ट करेंगी सोशल ड्रामा

हिंदी मीडियम के डायरेक्टर के साथ आलिया भट्ट करेंगी सोशल ड्रामा - Alia Bhatt next is social drama
आलिया भट्ट ने भले ही अपनी काम करने की रफ्तार को कम कर दिया हो, लेकिन इस समय वे तीन फिल्में कर रही हैं। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ने उनका अच्छा-खासा समय ले लिया है। इसके अलावा वे करण जौहर की तख्त और राजामौली की आरआरआर कर रही हैं। अब उन्होंने एक और फिल्म के लिए हां कर दी है। 
 
हिंदी मीडियम जैसी शानदार और सफल फिल्म बनाने वाले साकेत चौधरी अब अपनी अगली फिल्म स्टार्ट करने के मूड में हैं। उन्होंने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और वे शूटिंग के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं।
 
सूत्रों के अनुसार आलिया को कहानी बता दी गई है। यह एक सोशल ड्रामा है और आलिया को कहानी पसंद भी आई है। उन्होंने हां कह दिया है, लेकिन अभी तक ऑफिशियली फिल्म साइन नहीं की है। जैसे ही वे साइन करेंगी इस बारे में घोषणा की जाएगी। 
 
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह आलिया की साजिद के साथ चौथी फिल्म होगी। इसके पहले वे साजिद के साथ हाईवे, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फिल्में कर चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
मसाला फिल्मों के मसीहा मनमोहन देसाई, जिन पर अमिताभ आंख मूंद करते थे विश्वास