बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt first paycheck for student of the year was 15 lakhs
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2022 (13:22 IST)

पहली फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिली थी इतनी फीस

पहली फिल्म के लिए आलिया भट्ट को मिली थी इतनी फीस | alia bhatt first paycheck for student of the year was 15 lakhs
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं। आलिया ने 19 साल की उम्र में साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
 
 
इस फिल्म के बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी। आलिया भट्ट इस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार हो गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आलिया को अपनी पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी।
 
मिड डे को दिए इंटरव्यू के दौरान आलिया ने अपनी पहली फिल्म के लिए मिली फीस का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए उन्हें 15 लाख रुपए मिले थे। आलिया ने अपने पहले पे चेक को सीधा अपनी मां सोनी राजदान के हाथों में थमा दिया था।
 
आलिया भट्ट ने कहा, मुझे पहली फिल्म के लिए 15 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। मैंने चेक सीधे अपनी मां को दे दिया, क्योंकि वह बहुत अच्छी तरह से पैसे संभालती हैं। आज भी मेरी मां ही मेरे पैसे संभालती हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आई थीं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने परिवार की मौजूदगी में दोबारा रचाई शादी