गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Child, Romance
Written By

शादी हुई नहीं और आलिया भट्ट ने सोच लिए बच्चों के नाम

शादी हुई नहीं और आलिया भट्ट ने सोच लिए बच्चों के नाम - Alia Bhatt, Child, Romance
आलिया भट्ट का नाम भले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा या रणबीर कपूर से जोड़ा गया हो, लेकिन उनकी शादी की कभी चर्चा नहीं हुई। आलिया की अभी उम्र कम है और शादी का खयाल उनके मन में दूर-दूर तक नहीं है। वे तो अभी करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहती हैं। 
 
शादी भले ही बहुत दूर हो, लेकिन आलिया ने बच्चों के नाम सोच लिए हैं। एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि उन्हें बच्चों के नाम को लेकर अजीब सा आकर्षण है। वे नए-नए नाम खोजती रहती हैं। उन्हें तीन-चार नाम इतने पसंद आए हैं कि उन्होंने अपने दिमाग में सेव कर लिए हैं। शायद वक्त आने पर वे ये नाम अपने बच्चों के रखे। आलिया के अनुसार संभव है कि इन तीन-चार नामों में से वे कोई एक नाम अपने भविष्य में होने वाले बच्चे का रखें। 
 
आलिया फिलहाल 'राजी' में व्यस्त हैं। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म मई में प्रदर्शित होगी। यह एक जासूस की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों को यह पसंद आया है। 
ये भी पढ़ें
प्रेरणा अरोरा ने 'केदारनाथ' को तीन अलग कंपनियों को बेचा