अली जफर को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, तस्वीर शेयर कर कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सिर्फ भारत के ही नहीं पाकिस्तान के कलाकार भी सुशांत के आकस्मिक निधन पर दुख जता रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है।
अली जफर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'थैंक्यू इस फोटो को शेयर करने के लिए शबीना। मुझे ये रात अच्छी तरह से याद है। वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे शालीन और बेहतरीन इंसान थे। वो जिंदगी से भरपूर इंसान थे और वे हमेशा मुस्कुराते रहते थे। मैं अब भी सुशांत के निधन से उबर नहीं पा रहा हूं।'
अली जफर ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुशांत के साथ उनकी बेस्टफ्रेंड रोहिनी अय्यर भी नजर आ रही हैं। रोहिनी ने सुशांत की मौत पर कई बेहद इमोशनल नोट्स शेयर किए हैं। इसके अलावा इस तस्वीर में शबीना को भी देखा जा सकता है।
अली जफर से पहले भी कई सितारे सुशांत को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर कर चुके हैं। सुशांत की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। वहीं सुशांत की आत्महत्या को लेकर मुंबई पुलिस भी लगातार सुशांत के करीबियों से पूछताछ कर रही है।