गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ali Fazal and Richa Chadha wedding photos
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (16:37 IST)

Ali-Richa Wedding Photos: दूल्हा-दुल्हन बने अली फजल और रिचा चड्ढा

Ali-Richa Wedding Photos: दूल्हा-दुल्हन बने अली फजल और रिचा चड्ढा - Ali Fazal and Richa Chadha wedding photos
लंबे समय के रोमांस के बाद रिचा चड्ढा और अली फज़ल शादी के बंधन में बंध गए। 

रिचा ने दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

रिचा और अली ने सेम कलर की ड्रेस पहनी है। 

इस ड्रेस को अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन की है।  

रिचा का हैवी नेकलेस देखने लायक है। ब्राइडल लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

खबर है कि दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार निकाह किया है। रिचा और अली मुंबई में सात फेरे भी लेने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
मोनालिसा रात के यात्री में निभा रही हैं सेक्स वर्कर का रोल, ऐसे की तैयारी