• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alanna panday live in relationship with boyfriend reveals her family reaction
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (17:07 IST)

बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती हैं अनन्या पांडे की बहन अलाना, बताया पैरेंट्स का कैसा था रिएक्शन

बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती हैं अनन्या पांडे की बहन अलाना, बताया पैरेंट्स का कैसा था रिएक्शन - alanna panday live in relationship with boyfriend reveals her family reaction
अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अलाना मॉडल हैं और यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। अलाना अपने बॉयफ्रेंड इवॉर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं।
अलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने के फैसले पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। अलाना की मां डिएने पांडे जानी-मानी हेल्थ कोच हैं। 
 
अलाना बताती हैं, वे बहुत खुश थे। मुझे याद है कि मैंने सबसे पहले अपनी मॉम को बताया था कि हम घर ले रहे हैं और वह बहुत खुश थीं। 
 
उसके साथ शिफ्ट होने के अलावा, यह मेरा पहला घर था जिसे मैं खुद ले रही थी। मैं अपना रेंट दे रही थी और यह मेरी जिंदगी का बड़ा कदम था। बॉयफ्रेंड के साथ शिफ्ट होने के अलावा मैं अपना घर भी ले रही थी। 
 
जब अलाना से पूछा गया कि लिव-इन में रहने के लिए क्या उन्हें अपने पेरेंट्स को मनाना पड़ा था, इस पर उन्होंने कहा, जवाब दिया, मैं इसका जवाब पहले ही दे चुकी हूं। पेरेंट्स हर चीज को लेकर काफी ओपन माइंडेड हैं। सिर्फ इवॉर के साथ रहने के लिए ही नहीं बल्कि मुझे लगता है कि हर चीज में भी मेरे पेरेंट्स काफी ओपन माइंडेड हैं। इसलिए मनाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
 
अलाना बताती हैं, मैंने बस एक दिन उनको फोन किया और कहा, हे गाइज, ये लड़का है। मैं इसको प्यार करती हूं। हम साथ रह रहे हैं।'
 
अलाना और इवॉर पिछले सेाल जून से लॉस एंजेलेस में साथ रह रहे हैं। इस पर अलाना ने बताया, इस घर में आठ महीने से लेकिन अनऑफिशली हम जनवरी से साथ हैं तो एक साल से ज्यादा हो गया। अलाना इवॉर की पूरी फैमिली से मिल चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'मेरे साईं' में नजर आएंगे सतीश सालगरे, निभाएंगे यह किरदार