बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar web series the end
Written By

वेब सीरीज 'द एंड' में इतने साल अक्षय कुमार दिखाएंगे अपना एक्शन पैक्ड अवतार

वेब सीरीज 'द एंड' में इतने साल अक्षय कुमार दिखाएंगे अपना एक्शन पैक्ड अवतार - akshay kumar web series the end
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'द एंड' में अक्षय नजर आएंगे। ये स्टंट बेस्ड शो है। अक्षय ने अपने वेब शो का लांच भी एकदम हैरत अंगेज तरीके से किया था। उन्होंने अपने कपड़ो में आग लगाकर रैम्प वॉक की थी। शो के लांच के दौरान अपने शरीर पर आग लगाने पर अक्षय ने कहा था कि, यह तो सिर्फ शुरुआत है।


डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने पर अक्षय ने कहा कि इस सीरीज के लिए उन्हें तैयार करने में उनके बेटे आरव का बड़ा हाथ है। उनके बेटे के कहने पर उन्होंने वेब सीरीज करने के लिए हामी भरी है। खबर है कि इस शो के लिए अक्षय 90 करोड़ रुपए फीस लेने जा रहे हैं। 
 
अब अक्षय की इस वेबसीरीज को लेकर एक और खबर सामने आई है। अक्षय का वेब शो 'द एंड' कई सीजन में होगा। खबरों के अनुसार यह शो तीन साल तक चलेगा। इसमें अक्षय का एक्शन पैक्ड अवतार देखने को मिलेगा। इस सीरीज में अक्षय के खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे।
 
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म केसरी के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। इसके साथ ही अक्षय फिल्म गुड न्यूज और रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में काम करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
फिल्म के किरदार के हिसाब से परफ्यूम लगाते हैं रितिक रोशन, सुपर 30 में किया इस परफ्यूम का इस्तेमाल