शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar laxmmi bomb to release across cinemas in australia new zealand and uae on diwali
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 सितम्बर 2020 (16:39 IST)

इन देशों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब'

इन देशों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' - akshay kumar laxmmi bomb to release across cinemas in australia new zealand and uae on diwali
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज डेट को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। खबरें थी कि मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान कैंसिल कर सीधा थिएटर्स में रिलीज करने का मन बनाया है।

 
भारत, अमेरिका, यूके और कनाडा में यह फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यानी की दिवाली के मौके पर फिल्म बड़ी स्क्रीन पर भी रिलीज हो रही है।
 
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय पहली बार ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं अपने डायरेक्टर लॉरेंस सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने मेरे भीतर के एक छुपे अस्तित्व की पहचान कराई, जिसकी मुझे ख़बर तक नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, यह किरदार उन सभी किरदारों से अलग है, जिन्हें मैंने कभी निभाया है। अक्षय ने बताया कि 150 फिल्में करने के बाद भी, मैं वास्तव में हर एक दिन सेट पर होने के लिए और अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने, अपने बारे में अधिक सीखने के लिए उत्साहित था। 
 
ये भी पढ़ें
शर्म नहीं आती तुम्हें? : निखट्टू पति लल्लन का यह चुटकुला हंसा देगा आपको