मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar debut film actress shantipriya approached for salman khan bigg boss 14
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (17:51 IST)

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस शांतिप्रिया?

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस शांतिप्रिया? - akshay kumar debut film actress shantipriya approached for salman khan bigg boss 14
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के खत्म होते ही नए सीजन को लेकर हलचल तेज हो गई है। कुछ ही महीने में 'बिग बॉस 14' का आगाज होने वाला है। इस शो के फैंस की नजरें अब इसी बात पर टिकी हुई है कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है।

 
बीते कुछ हफ्तों से इस शो के साथ कई कलाकारों के नाम जुड़ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस शांतिप्रिया को बिग बॉस के इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शांतिप्रिया को इस शो पर लाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। 
शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सौगंध' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और सोशल मीडिया पर ये खबरें जमकर वायरल हो रही है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें 14वें सीजन का न्यौता भेजा है। फिल्म सौगंध के जरिए सिर्फ शांतिप्रिया ने ही डेब्यू नहीं किया था, बल्कि ये अक्षय कुमार की भी पहली फिल्म थी।
 
एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो 'बिग बॉस 14' के लिए शांतिप्रिया को अप्रोच नहीं किया गया है और वो इस शो में नजर नहीं आएंगी। 
 
बिग बॉस 14 की बात की जाए तो इस बार घर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि इस बार शो का थीम हॉरर होने वाला है। लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस पर हैं और बताया जा रहा है कि यहीं पर सलमान खान बिग बॉस 14 के पहले प्रोमो को शूट करने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
बिहार की साइकिल गर्ल की मदद के लिए आगे आईं फराह खान, उठाएंगी पढ़ाई का खर्च