बिहार की साइकिल गर्ल की मदद के लिए आगे आईं फराह खान, उठाएंगी पढ़ाई का खर्च
बिहार की ‘साइकिल गर्ल’ याद है आपको...वही 15 साल की ज्योति कुमारी, जिसने लॉकडाउन के बीच बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक का 1200 किमी का सफर तय किया था। ज्योति के इस साहस को दुनियाभर में सराहा गया था। अब बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी ज्योति की मदद के लिए आगे आई हैं।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान ने ज्योति की पढ़ाई का खर्च उठाने की पेशकश की है। कुछ लोगों से बात करने के बाद उन्होंने ज्योति से संपर्क करने का एक तरीका निकाला और उसकी हर साल की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया।
हालांकि, फराह खान की तरफ से इसपर कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि फराह ज्योति के दोनों छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च भी उठाने के लिए तैयार हैं। बता दें, ज्योति ने दो साल पहले आर्थिक तंगी के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया था और लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह फिर से पढ़ाई शुरू करना चाहती है।
इससे पहले, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी ने ज्योति की संघर्ष यात्रा पर फिल्म व वेब सीरीज बनाने की घोषणा की थी। विनोद कापड़ी ने कहा कि ज्योति देश की लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा है, इसलिए वे उसपर फिल्म बना रहे हैं।