गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar called garam masala the most difficult film of his career
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2024 (14:53 IST)

अक्षय कुमार ने गरम मसाला को बताया करियर की सबसे कठिन फिल्म, बोले- शूटिंग मेरे लिए किसी नाटक के जैसी थी...

akshay kumar called garam masala the most difficult film of his career - akshay kumar called garam masala the most difficult film of his career
Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए साढ़े तीन दशक हो गए हैं। अक्षय ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह इन दिनों फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
हाल ही में अक्षय कुमार अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म को लेकर बात की है। अक्षय ने फिल्म ‘गरम मसाला’ को अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म बताया है। साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय एक कॉमेडी किरदार में नजर आए थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीत लिया था।
 
अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म 'गरम मसाला' में निर्देशक प्रियदर्शन उनसे लंबे-लंबे शॉट लेते थे, जिसको करते समय वह हांफने लगते थे। वह एक लड़की से बात कर रहे होते हैं, अचानक उन्हें दूसरी लड़की से बात करना पड़ जाता था। इस दौरान दूसरे से मिलते वक्त उनका किरदार भी बदलता जाता है।
 
उन्होंने कहा, फिल्म गरम मसाला की शूटिंग मेरे लिए किसी नाटक के जैसी थी, क्योंकि एक समय में कई किरदार एक साथ अभिनय करते थे। इस वजह से यह मेरे लिए यह सबसे कठिन फिल्म लगती है।
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू क्यों नहीं हुईं अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल? बताई वजह