शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar, Bellbottom, Release Date
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (13:07 IST)

अक्षय कुमार की बेलबॉटम थिएटर में होगी रिलीज, डेट सामने आई

अक्षय कुमार
पूजा एंटरटेनमेंट की ‍थ्रिलर ‘बेलबॉटम’ जब से अनाउंस हुई है तब से चर्चा में है। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी लोगों को उत्सुकता है। आज फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने सस्पेंस से पर्दा हटा कर रिलीज डेट अनाउंस कर दी। यह ‍फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी। 
 
बेलबॉटम शुरु से कई मामलों में आगे चल रही है। पिछले साल यह पहली ऐसी पहली हिंदी फिल्म बनी जो महामारी के दौरान पूरी शूट हुई और कोविड को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया। 
 
यह एक जासूसी फिल्म है जो ‍कि सत्य घटनाओं पर आधारित है और सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। यह इस वर्ष सिनेमाघर में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म है। 
 
अक्षय के फैंस को उनका प्रिय सितारा विंटेज एक्शन अवतार में नजर आएगा। फिल्म में 80 के दशक का समय, भव्य अंतरराष्ट्रीय लोकेशन्स, और सांस रोक देने वाले एक्शन सीक्वेंसेस हैं। 
 
वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म का डायरेक्शन रंजीत एम तिवारी ने ‍किया है। 
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview: 20 साल की लगान, क्या बोले आमिर खान