बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar’s Jolly LLB 2 gets UA certificate
Written By

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 बिना किसी कट के पास

Akshay Kumar
सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी 2 पर फिल्म में कैंची नहीं चली है।  फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म का बिना किसी कट के पास हो जाना चर्चा में है कि किस तरह विवादास्पद दृश्यों को बिना काटे ही फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया गया है। 
एक सूत्र के अनुसार, "सेंसर बोर्ड को जो फिल्म दिखाई गई थी उसमें कोई भी लीगल सिस्टम को लेकर कोई भी विवादास्पद वाक्य नहीं है। शू कंपनी बाटा के जिक्र वाले दृश्य को फिल्म बोर्ड के पास ले जाने के पहले हटा दिया गया।
ये भी पढ़ें
जाने-माने ब्रिटिश अभिनेता जॉन हर्ट का निधन