गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn to play a squadron leader in his next film, Bhuj: The Pride of India
Written By

अजय देवगन को लेकर बनेगी 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अजय निभाएंगे इस स्क्वाड्रन लीडर का किरदार

अजय देवगन का करियर बेहतरीन दौर से गुजर रहा है। गोलमाल अगेन, रेड और टोटल धमाल जैसी हिट फिल्में उन्होंने लगातार दी है और बॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर्स अजय के साथ फिल्म करना चाहते हैं।

अजय देवगन को लेकर बनेगी 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अजय निभाएंगे इस स्क्वाड्रन लीडर का किरदार - Ajay Devgn to play a squadron leader in his next film, Bhuj: The Pride of India
अजय ने भी अक्षय की तरह अपने काम करने की स्पीड बढ़ा दी है और कई फिल्में इस समय कर रहे हैं। हाल ही में अजय ने एक फिल्म साइन की है जिसका नाम है 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरिज और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशक अभिषेक दुधैया करेंगे। 
 
यह फिल्म युद्ध में हुई एक सत्य घटना पर आधारित है। अजय इसमें स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का किरदार निभाएंगे जो 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भुज एअरपोर्ट के इंचार्ज थे। कर्णिक और उनकी टीम ने महिलाओं की सहायता से भुज में नष्ट हो गई एअरस्ट्रिप फिर से बनाई थी। इसे भारत का 'पर्ल हॉर्बर मोमेंट' कहा गया। 
 
इस एअरस्ट्रिप को पाकिस्तान ने बम फेंक कर नष्ट कर दिया था। कर्णिक ने निकट के गांव स्थित 300 महिलाओं को काम करने के लिए राजी किया, जिन्होंने एअरस्ट्रिप फिर बना दी जिससे इंडियन आर्मी के ऑफिसर्स सुरक्षित लैंड कर सकें। कर्णिक ने दो अन्य ऑफिसर्स, 50 एअरफोर्स सैनिक और 60 डिफेंस सिक्यूरिटी कॉर्प्स के साथ यह काम किया। 
 
टी-सीरिज के भूषण कुमार का कहना है कि यह बहादुरी भरी कहानी पर हमने फिल्म इसलिए बनाने का फैसला लिया ताकि आने वाली पीढ़ियां इस बहादुर सैनिक के बारे में जान सके। 
 
स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक का कहना है 'हम उस समय युद्ध लड़ रहे थे और उस दौरान यदि किसी महिला के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो यह हमारे लिए भारी नुकसान हो सकता था, लेकिन मैंने साहसिक फैसला लिया और काम शुरू किया। मैंने उन्हें संक्षेप में समझाया कि यदि हमला होता है तो उन्हें किस तरह बचना है। उन्होंने यह काम बहादुरीपूर्वक किया।' 
 
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए वे कहते हैं 'मेरा मानना है कि मेरा किरदार केवल अजय देवगन ही निभा सकते हैं और मुझे खुशी हुई है कि वे ये फिल्म कर रहे हैं।' 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी के इस हॉट फोटो ने मचाई धूम