मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn is playing freedom fighter role in SS Rajamoulis movie RRR Rise Revolt Roar
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (13:50 IST)

फिल्म 'आरआरआर' में अजय देवगन के रोल का खुलासा, फ्रीडम फाइटर के रूप में आएंगे नजर

फिल्म 'आरआरआर' में अजय देवगन के रोल का खुलासा, फ्रीडम फाइटर के रूप में आएंगे नजर - Ajay Devgn is playing freedom fighter role in SS Rajamoulis movie RRR Rise Revolt Roar
बाहुबली जैसी भव्य और सफल फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली इस समय अपनी आगामी फिल्म 'RRR : Rise Revolt Roar' में व्यस्त हैं। 
 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी छोटी किंतु महत्वपूर्ण रोल इस भव्य फिल्म में निभा रहे हैं। 
 
यह एक पीरियड ड्रामा है और बीसवीं सदी में सेट है। जूनियर एनटीआर और रामचरण रीयल लाइफ फ्रीडम फाइटर बने हैं। अब अजय देवगन के रोल का भी खुलासा हुआ है। 
 
सूत्रों के अनुसार अजय देवगन भी फ्रीडम फाइटर के रोल में हैं। वे इन दोनों दक्षिण भारतीय स्टार्स के गुरू के रोल में नजर आने वाले हैं। 
अजय ने हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में दस दिन की शूटिंग इस फिल्म के लिए की है। वहां पर दिल्ली का सेट लगाया गया था। 
 
इस रोल को कई बॉलीवुड स्टार करना चाहते थे, लेकिन राजामौली ने अजय को चुना। अजय और राजामौली की दोस्ती पुरानी है। अजय ने राजामौली की मूवी 'मक्खी' में आवाज दी थी।
 
जब राजामौली ने अजय को यह रोल ऑफर किया तो वे अपने रोल को सुन कर ही फिल्म करने के लिए राजी हो गए। 
 
फिल्म की 25 प्रतिशत शूटिंग बाकी है। स्थिति सामान्य होते ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म को 8 जनवरी 2021 को रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब यह फिल्म 2021 की अप्रैल या मई में ही रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
इंदौरी जोक खूब हंसाएगा आपको :सेनेटाइजर है क्या?