बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aiyaary, Box Office, 1st week, flop
Written By

बुरी तरह फ्लॉप हुई अय्यारी... बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

बुरी तरह फ्लॉप हुई अय्यारी... बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह - Aiyaary, Box Office, 1st week, flop
पहले शो से ही अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी हलचल मचाने में कामयाब नहीं हुई और बाद के दिनों में तो फिल्म की हालत और खराब होती चली गई। दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया और यह बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को नुकसान होगा। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में खास उत्सुकता नहीं जगा पाया था। फिल्म का नाम भी लोगों की समझ से बाहर था। 
 
नीरज पांडे एकमात्र इस फिल्म का आकर्षण थे क्योंकि उन्होंने बेबी, स्पेशल 26, एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, लेकिन नीरज ने निराश किया और यह उनकी सबसे कमजोर फिल्म रही। 
 
अय्यारी ने पहले दिन 3.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.05 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.35 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.43 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 1.10 करोड़ रुपये, छठे दिन 97 लाख रुपये और सातवे दिन 88 लाख रुपये का कलेक्शन किया। 
 
पहले सप्ताह में यह फिल्म भारत से मात्र 16.14 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। विदेश में 22 फरवरी तक फिल्म ने 7.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
 
2018 की बड़ी फ्लॉप की लिस्ट में अय्यारी शामिल हो गई है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने बताया कि वे शादी क्यों नहीं कर रहे हैं...