रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after sara ali khan ibrahim khan bollywood debut
Written By

सारा के बाद अब इब्राहिम अली खान करेंगे बॉलीवुड में एंट्री!

सारा के बाद अब इब्राहिम अली खान करेंगे बॉलीवुड में एंट्री! - after sara ali khan ibrahim khan bollywood debut
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आई थीं। सारा की दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। अब चर्चा है कि सारा के बाद उनके भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम ने अपने पापा सैफ अली खान को यह साफ कर दिया है कि वो बहन सारा की तरह हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करना चाहते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटे इब्राहिम के लिए सैफ ने फिल्म प्रोड्यूस करने का प्लान भी बना लिया है। फिलहाल इब्राहिम को कैमरे पर तैयार करने के लिए खास तैयारी भी जारी है।
 
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैफ बेटी सारा के इंडस्ट्री में आने से खुश नहीं थे। वो चाहते थे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही सारा एक्टिंग में जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बताया जाता है कि सारा के इस फैसले में उन्हें उनकी मां अमृता सिंह का साथ मिला।
कुछ इंटरव्यू में सैफ अली खान ने खुद मना है कि वे नहीं चाहते थे कि सारा फिल्मों में आए। अब सारा के बाद उनके भाई इब्राहिम के फिल्म इंडस्ट्री में आने की खबरें तेज हैं। देखना ये होगा कि क्या इब्राहिम अपनी बहन सारा की तरह जबरदस्त डेब्यू कर पाते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें
जांबाज जवान बिष्णु श्रेष्ठ की बायोपिक बनाएंगे हिमेश रेशमिया