शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after ramayan dipika chikhalia never wearing short dresses on screen
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (12:30 IST)

सीता का किरदार निभाने के बाद दीपिका चिखलिया ने इस वजह से स्क्रीन पर नहीं पहने छोटे कपड़े

दीपिका रामायण के अलावा कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं

after ramayan dipika chikhalia never wearing short dresses on screen - after ramayan dipika chikhalia never wearing short dresses on screen
  • दीपिका ने रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाया था 
  • रामायण में काम करने के बाद लोग उन्हें पुजने लगे थे
  • दीपिका ने कई फिल्मों में भी काम किया है 
Dipika Chikhlia Birthday: रामानंद सागर के 'रामायण' में सीता का रोल निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया 29 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया काफी पॉपुलर हो गईं। लोग उन्हें पूजने लगे थे। वो जहां भी जाती सभी उन्हें मां सीता कहकर बुलाते थे। 
 
दीपिका रामायण के अलावा कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, तमिल और बंगाली भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने खुलासा किया था कि सीता का रोल प्ले करने के बाद उन्होंने कभी भी फिल्मों में छोटे कपड़े नहीं पहने।
 
दीपिका ने कहा था, मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता। मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे। इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी। इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे कैरी करते हो। मैं इसे ब्रेक नहीं करना चाहती थी क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉन्ग था।
 
दीपिका चिखलिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से की थी। इसके बाद उन्होंने 1985 में मशहूर सीरियल 'दादा दादी की कहानी' में अहम किरदार निभाया। साल 1987-88 में प्रसारित रामानंद सागर के 'रामायण' ने दीपिका की किस्मत बदल दी।
 
दीपिका चिखलिया एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने 1991 में भाजपा के टीकट से गुजरात के वडोदरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। दीपिका ने जीत भी हासिल की थी। 
ये भी पढ़ें
Mp tourism: मध्यप्रदेश के 5 हिल स्टेशन, जहां जाकर मन हो जाएगा प्रसन्न