• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. after no relief from supreme court, ujda chaman makers proponed film release date to 1 November
Written By

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत तो ‘उजड़ा चमन’ के मेकर्स ने अपनाया नया पैंतरा, रिलीज डेट एक हफ्ते पहले खिसकाई

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत तो ‘उजड़ा चमन’ के मेकर्स ने अपनाया नया पैंतरा, रिलीज डेट एक हफ्ते पहले खिसकाई - after no relief from supreme court, ujda chaman makers proponed film release date to 1 November
सनी सिंह की फिल्म ‘उजड़ा चमन’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ के विवाद में हरपल एक नया मोड़ आ रहा है। पहले रिपोर्ट आई कि ‘उजड़ा चमन’ के निर्देशक अभिषेक पाठक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर ‘बाला’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। अब खबर है कि सनी सिंह स्टारर फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे खिसका दी गई है। अब यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।
 

गौरतलब है कि ‘उजड़ा चमन’ 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। जबकि आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ पहले 15 नवंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट खिसकाकर 7 नवंबर कर दी गई।
 

इसके बाद ‘उजड़ा चमन’ के निर्देशक ने ‘बाला’ के मेकर्स पर कॉपीराइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनकी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने इस या‍चिका पर सुनवाई के लिए 4 नवंबर की तारीख मुकर्रर की। लगता है कि इसके बाद ही उजड़ा चमन’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाने का फैसला किया है।
 
बता दें कि दोनों ही फिल्मों का मुख्य किरदार उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है। इस वजह से उन्हें शादी में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों फिल्मों के पोस्टर भी एक जैसे ही हैं।
ये भी पढ़ें
दबंग 3 ट्रेलर : एक्शन, रोमांस और कॉमेडी का धमाकेदार पैकेज