• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aayush sharma gets legal notice for ruslaan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2023 (13:34 IST)

टाइटल को लेकर कानूनी पचड़े में फंसी आयुष शर्मा की 'रुस्लान', मिला लीगल नोटिस

टाइटल को लेकर कानूनी पचड़े में फंसी आयुष शर्मा की 'रुस्लान', मिला लीगल नोटिस | aayush sharma gets legal notice for ruslaan
  • आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' रिलीज से पहले विवादों में फंस गई
  • फिल्म के टाइटल को लेकर फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस मिला है
  • एक्टर राजवीर शर्मा ने भेजा है नोटिस 
 
aayush sharma gets legal notice : बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा बीते काफी समय से अपनी एक अनटाइटल फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष की इस फिल्म को 'एएस04' कहा जा रहा था। हाल ही में आयुष शर्मा ने फिल्म का एक टीजर रिलीज करते हुए इसके टाइटल का खुलासा किया था। आयुष शर्मा की इस फिल्म का नाम 'रुस्लान' होगा। इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। 
 
वहीं अब टीजर रिलीज के बाद आयुष शर्मा की 'रुस्लान' कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म के टाइटल को लेकर कानूनी विवाद शुरू हो गया है। 'रुस्लान' के प्रोड्यूसर केके राधामोहन और आयुष शर्मा को लीगल नोटिस मिला है। ये नोटिस एक्टर राजवीर शर्मा ने भेजा है। 
 
खबरों के अनुसार नोटिस में दावा किया गया है कि इसी टाइटल वाली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और आने वाली फिल्म के लिए 'रुस्लान' शीर्षक के इस्तेमाल के कानूनी परिणाम हो सकते हैं। 2009 में आई फिल्म रुस्लान में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजवीर शर्मा ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए नोटिस भेजा है।
 
नोटिस में मांग की गई है कि आयुष शर्मा और राधामोहन फिल्म का नाम बदले और अगर किसी भी डायलॉग या कहानी में इस नाम का जिक्र होगा तो मेकर्स कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहे। उनकी मांग है कि अगर उन्होंने फिल्म में भी 'रुसलान' का इस्तेमाल किया है तो इसे कहानी और डायलॉग हटाएं।
 
बता दें कि श्रीसत्यसाई आर्ट्स के बैनर तले बनी 'रुस्लान' में आयुष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। सुश्री मिश्रा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। जगपति बाबू और विद्या मालवडे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को कात्यायन शिवपुरी ने निर्देशित किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की मम्मी संग सलमान खान ने किया था अपना पहला एड, 40 साल पहले ऐसे दिखते थे भाईजान