मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan used to drink an entire bottle of alcohol in a day after divorce with reena dutta
Last Modified: रविवार, 23 मार्च 2025 (12:33 IST)

पहली पत्नी से तलाक के बाद देवदास बन गए थे आमिर खान, रोज पी जाते थे एक बोतल शराब

Aamir Khan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। 60 साल के आमिर को दो बार तलाक के बाद तीसरी बार प्यार हुआ है। हाल ही में आमिर ने अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट को सभी से मिलवाया है। 
 
आमिर ने अपने करियर की शुरुआत में गुपचुप तरीके से रीना दत्त संग 1986 में पहली शादी रचाई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद आमिर खान ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। किरण और आमिर का भी 2021 में तलाक हो गया। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि रीना दत्ता से अलग होने के बाद उनकी हालत कैसी हो गई थी। एक्टर ने बताया कि डिप्रेशन में चले गए थे और बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे। वे अपने काम पर भी फोकस नहीं कर पा रहे थे। 
 
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बात करते हुए आमिर खान ने कहा, जब रीना और मैं अलग हुए, तो मैं लगभग 2-3 साल तक दुखी रहा था। मैं काम नहीं कर रहा था और न ही स्क्रिप्ट्स सुन रहा था। मैं घर पर अकेला होता था और लगभग डेढ़ साल तक बहुत शराब पी। 
 
आमिर ने कहा, आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले मैं शराब नहीं पीता था। तलाक के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मैं रात में सो नहीं पाता था और फिर शराब पीना शुरू कर दिया। जो शख्स पहले बिल्कुल शराब नहीं पीता था, वह रोज एक पूरी बोतल पीने लगा। मैं देवदास की तरह हो गया था, जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था। मैंने यह डेढ़ साल तक किया। मैं बहुत ज्यादा उदास था।
 
एक्टर ने आगे कहा, आपको अपने नुकसान का सामना करना होगा और मानना होगा कि यह आपके लिए कितना जरूरी था। मान लें कि जो कभी आपका था, अब नहीं है। यह भी मानें कि जब वह आपके पास था, तो कितना अच्छा था और जब वह नहीं होगा, तो आप उसे कितना याद करेंगे।
ये भी पढ़ें
टीवी एक्ट्रेस श्रुति कंवर बनीं मां, शादी के 8 महीने बाद बेटे को दिया जन्म