• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Uri Attack, Peshawar Attack
Written By

पेशावर स्कूल अटैक पर दु:खी आमिर खान... उड़ी आतंकी हमले पर क्यों हैं चुप?

आमिर खान
16 दिसम्बर 2014 के दिन पाकिस्तानी शहर पेशावर स्‍थित आर्मी पब्लिक स्कूल आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 132 विद्यार्थियों सहित 141 लोग मारे गए थे। इस दु:खद घटना की सभी ने निंदा की थी जिनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी शामिल हैं। आमिर खान ने भी एक ट्वीट किया था जिसमें इस हमले की वजह से वे खुद को तहस-नहस हुआ बता रहे थे।
हाल ही में उड़ी आतंकी हमला हुआ और हमारे कई जवान इसमें शहीद हो गए। इस घटना की भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने निंदा की, लेकिन आमिर खान इस मामले पर चुप्पी साध गए। उन्होंने एक भी ट्वीट नहीं किया। पता नहीं वे इस मामले पर चुप्पी क्यों साध गए? 
 
शायद आमिर अब ऐसे किसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं जिस पर किसी किस्म का विवाद हो क्योंकि कुछ महीने पहले वे असहिष्णु वाले मुद्दे पर बोल कर लोगों की आलोचना का शिकार हो चुके हैं। कई लोग तो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने आमिर की आगामी फिल्म 'दंगल' की बहिष्कार करने की भी अपील की है। 
 
आमिर के पिछले कुछ महीने के ट्वीट देखे जाएं तो उन्होंने त्योहार, खेल और फिल्मों तक ही अपने आपको सीमित रखा है।
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या का खुलासा... क्यों नहीं हैं वे सोशल मीडिया पर?