शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan signs Fatima Sana Shaikh for his next production
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (16:49 IST)

अफेयर की खबरों के बीच आमिर खान के संग फिर काम करेंगी फातिमा सना शेख!

Aamir Khan Upcoming Project
Aamir Khan signs Fatima : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों का जिक्र पिछले दिनों किया था। वह फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ बॉलीवुड में कमबैक भी करने वाले हैं। वहीं अब एक निर्माता के तौर पर आमिर ने एक नया प्रोजेक्ट लॉक कर लिया है।
 
खबरें है कि आमिर खान इस फिल्म के जरिए 'दंगल' की को-स्टार फातिमा सना शेख के साथ ‍फिर वापस आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
 
खबरों के अनुसार अद्वैत चंदन फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले आमिर ने फातिमा को मलयालम फिल्म 'जय जय जय हे' की हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई।
 
बता दें कि फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने आमिर की बेटी का रोल निभाया था। लेकिन बाद में इन दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा था। आमिर और किरण राव के तलाक के बाद इन खबरों को खूब हवा मिली थी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
परेश रावल की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज