मेरे मन में हिंदू धर्म के लिए आदर है : आमिर खान
हाल ही में आमिर खान अभिनीत फिल्म 'पीके' रिलीज हुई है और कई लोगों ने इस फिल्म पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। ट्वीटर पर इस फिल्म का बायकॉट करने की मुहिम भी चल रही है। कुछ लोगों ने तो आमिर और राजकुमार हिरानी के खिलाफ यह कहकर एफआरआई भी दर्ज कराई है कि यह फिल्म हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
आमिर ने इस फिल्म का बचाव किया है। मीडिया से उन्होंने कहा कि मेरे मन में हिंदू धर्म के प्रति आदर है। जब मेरी पहली पत्नी रीना की मां हवन कराती थी तो मैं भी उसमें शामिल होता था। आमिर के मुताबिक पीके किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं है। यह फिल्म उन लोगों के खिलाफ है जो धर्म के नाम पर लोगों का शोषण करते हैं और उनकी भावनाओं से खेलते हैं।