गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan and Kiara Advani under fire for hurting religious sentiments of Hindus
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (12:46 IST)

आमिर खान पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप, विज्ञापन देख लोग हुए आग बबूला

आमिर खान पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप, विज्ञापन देख लोग हुए आग बबूला - Aamir Khan and Kiara Advani under fire for hurting religious sentiments of Hindus
आमिर खान (Aamir Khan Ad) एक बार फिर सोशल मीडिया के यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनका हाल ही में एक बैंक का विज्ञापन (Aamir Khan Ad)  जारी हुआ है जिसमें वे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आ रहे हैं। 
 
विज्ञापन (Aamir Khan Ad)  में दिखाया गया है कि दोनों की शादी हुई है। इसमें आमिर खान, कियारा आडवाणी के घर जाते हैं और नव वधू के बदले वे स्वयं प्रथम गृह प्रवेश करते हैं। 
 
इस विज्ञापन (Aamir Khan Ad) के बाद लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि हिंदू प्रथाओं को बदला जा रहा है। हिंदू धर्म परंपरा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही लोगों ने बैंक (Aamir Khan Ad) को भी लताड़ लगाई है। ट्विटर पर आमिर की जबरदस्त आलोचना हुई है।