• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan and his son junaid will surprise amitabh bachchan on his birthday visits kaun banega crorepati 16
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:41 IST)

केबीसी 16 के सेट पर बेटे जुनैद संग शिरकत करेंगे आमिर खान, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को बनाएंगे यादगार

aamir khan and his son junaid will surprise amitabh bachchan on his birthday visits kaun banega crorepati 16 - aamir khan and his son junaid will surprise amitabh bachchan on his birthday visits kaun banega crorepati 16
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। हर साल केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बहुत खास अंदाज में मनाया जाता है। 11 अक्टूबर को अमिताभ अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। 
 
इस साल भी केबीसी 16 में यह दिन बहुत खास होने वाला है, और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान केबीसी के सेट पर पहुंचकर अमिताभ बच्चन को सरप्राइज देंगे। 
 
मेकर्स ने सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें आमिर खान को उनके बेटे जुनैद खान के साथ वैनिटी वैन से उतरकर जाते हुए देखा जा सकता है। कैमरा उन्हें फॉलो कर रहा है और आमिर खान ने कैमरे के तरफ देखकर कहा- श्श्श्श्श... अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। बोलना नहीं हां!
 
यह कहते हुए आमिर खान अंदर चले जाते हैं। यह खास एपिसोड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 11 अक्टूबर की रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स ने इस पोस्ट के प्रोमो में लिखा, महानायक के जन्मोत्सव पर होगा कुछ खास। देखिए केबीसी 16 महानायक का जन्मोत्सव, 11 अक्टूबर की रात।
ये भी पढ़ें
मोनोकिनी पहन शमा सिकंदर ने किलर अंदाज में दिए पोज, देखिए एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज