सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारा
Written By समय ताम्रकर

सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारा

सलमान खान
PR


सलमान खान जानते हैं कि प्रशंसकों की बदौलत ही आज वे इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं। इसलिए वे अपने प्रशंसकों के साथ अच्छे से पेश आते हैं और उनकी मांग को पूरा करने की यथासंभव कोशिश करते हैं। पिछले दिनों वे मुंबई में बांद्रा स्थित मेहबूब स्टुडियो में शूटिंग कर रहे थे। फुर्सत के पलों में वे अपने प्रशंसकों को आटोग्राफ दे रहे थे और उनके साथ फोटो भी उतरवा रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी।

सलमान ने क्यों मारा थप्पड़... अगले पेज पर


सलमान के एक फैन ने सलमान के नजदीक पहुंचने के लिए अपनी बांह सलमान की ओर बढ़ाई। उसे ऐसा करते देख सलमान के एक बॉडीगार्ड ने गलती से उस फैन की बांह पर चोट पहुंचा दी। सलमान ने यह नजारा देखा तो भड़क गए। अपने प्रशंसकों के सामने ही सल्लू ने बॉडीगार्ड को तमाचा जड़ दिया और जोर से डांट लगा दी। उन्होंने बॉडीगार्ड से कहा कि प्रशंसकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हीं की बदौलत वे यहां तक पहुंचे हैं।

लगता है कि मीडिया द्वारा उनके फोटो उतारने पर लगाए गए बैन को सलमान ने गंभीरता से लिया है और वे अब किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते। साथ ही उनकी फिल्म 'किक' रिलीज हुई है और वे किसी तरह का नकारात्मक प्रचार नहीं चाहते हैं। ऐसी ही खबरों के लिए देखते रहिए 'प्लेनेट बॉलीवुड जो रोजाना शाम को जूम चैनल पर शाम सात बजे प्रसारित होता है।