आलिया भट्ट गिरी हुई हीरोइन : फराह खान
आलिया भट्ट को मशहूर कोरियोग्राफर, निर्देशक और बड़बोली फराह खान ने गिरी हुई लड़की कह दिया है। फराह के पास इसकी एक वजह है। उन्होंने यह बात एक फिल्म के सेट पर कही तब आलिया के को-स्टार वरूण धवन भी मौजूद थे। वरूण ने यह बात सबको बता दी और खबर आलिया तक भी पहुंच गई।
क्यों कहा आलिया के बारे में फराह ने ऐसा... अगले पेज पर
दरअसल आलिया भट्ट चलते-चलते अक्सर लड़खड़ा जाती हैं और गिर जाती हैं। वरूण धवन उनके साथ दो फिल्में कर चुके हैं और उनका कहना है कि आलिया को उन्होंने कई बार गिरते हुए देखा है। वरूण का तो यह भी कहना है कि कई बार आलिया खड़े-खड़े ही गिर जाती हैं और कई बार आलिया को वरूण ने गिरते हुए बचाया है। फराह जब सेट पर आईं तो उन्होंने भी आलिया की यही हरकत देखी। बस क्या था, उन्होंने तपाक से अपने अंदाज में कह दिया कि आलिया भट्टी बॉलीवुड की गिरी हुई हीरोइन हैं।