मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 90sLove Karan Johar, Kajol, Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Abhishek Bachchan recall favourite 90s films on Twitter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2020 (15:39 IST)

#90sLove के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने बताई 90 के दशक की अपनी फेवरेट फिल्म

#90sLove के साथ बॉलीवुड स्टार्स ने बताई 90 के दशक की अपनी फेवरेट फिल्म - 90sLove Karan Johar, Kajol, Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Abhishek Bachchan recall favourite 90s films on Twitter
बॉलीवुड के 90 के दशक को याद करके हुए इस समय ट्विटर पर #90sLove ट्रेंड कर रहा है। काजोल, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह जैसे कई बॉलीवुड सितारे 90 के दशक की अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बता चुके हैं। 

दरअसल, ट्विटर इंडिया ने एक गेम शुरू किया है, जिसमें आपको 90 के दशक की अपनी फेवरेट फिल्म का नाम बताना है। इसके साथ ही अपने 5 दोस्तों को टैग भी करना है, जो इस चेन को आगे बढ़ाएंगे। ट्विटर के इस गेम के शुरू करने के बाद सबसे पहले काजोल ने इसका जवाब दिया। आइए जानते हैं किसने ‍कौन-सी फिल्म को अपना फेवरेट बताया-

काजोल ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘प्यार तो होना ही था’ है। उन्होंने अजय देवगन, आमिर खान, करण जौहर, तनीशा मुखर्जी और शाहरुख खान को टैग किया।



अजय देवगन ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘जख्म’ है। उन्होंने अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन को फेवरिट फिल्म बताने के लिए टैग किया।


अभिषेक बच्चन ने ‘अग्निपथ’ को फेवरिट फिल्म बताया। उन्होंने रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम को टैग किया।



अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘संघर्ष’ और ‘अंदाज अपना अपना’ है। उन्होंने रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग किया।


रितेश देशमुख ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम आपके हैं कौन’ है। उन्होंने माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और करण जौहर को टैग किया।



रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘जुड़वा’ और ‘राजा बाबू’ है। उन्होंने अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग किया।



करण जौहर ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘लम्हें’ है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस लिस्ट में अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को शामिल नहीं किया, क्योंकि यह उनकी ही फिल्म है।



रितिक रोशन ने बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ है। उन्होंने कहा कि ये पहली फिल्म जिसके लिए उन्होंने स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म को असिस्ट करने का काम भी किया था।

ये भी पढ़ें
'गुलाबो सिताबो' की डिजिटल रिलीज से नाराज हुआ INOX, स्टेटमेंट जारी कर कही यह बात