सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो)
Written By

गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो)

Gauhar Khan
गौहर खान उस समय सन्न रह गईं जब एक युवक भीड़ में से आया और उन्हें जोरदार तमाचा मार चलता बना। गौहर उस समय 'इंडियाज रॉ स्टार' की शूटिंग कर रही थीं। युवक को तुरंत पकड़ लिया गया।

मोहम्मद अकील मलिक नामक युवक ने गौहर को इसलिए तमाचा जड़ा क्योंकि उसे शिकायत थी कि गौहर मुसलमान होने के बावजूद अश्लील कपड़े पहनती हैं और भद्दे गानों पर डांस करती हैं। उपस्थित लोगों के मुताबिक अकील ने थप्पड़ लगाने के पूर्व गौहर को छूने की कोशिश भी की थी। अकील फिलहाल पुलिस के कब्जे में है और पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354, और 506 जैसी धाराएं लगाई हैं। गौहर उसे कड़ी सजा दिलाना चाहती हैं। 
वीडियो : यू ट्यूब/ DailyDoser