रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो)
Written By

गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो)

गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो) - गौहर खान को मारा थप्पड़ (देखिए वीडियो)
गौहर खान उस समय सन्न रह गईं जब एक युवक भीड़ में से आया और उन्हें जोरदार तमाचा मार चलता बना। गौहर उस समय 'इंडियाज रॉ स्टार' की शूटिंग कर रही थीं। युवक को तुरंत पकड़ लिया गया।

मोहम्मद अकील मलिक नामक युवक ने गौहर को इसलिए तमाचा जड़ा क्योंकि उसे शिकायत थी कि गौहर मुसलमान होने के बावजूद अश्लील कपड़े पहनती हैं और भद्दे गानों पर डांस करती हैं। उपस्थित लोगों के मुताबिक अकील ने थप्पड़ लगाने के पूर्व गौहर को छूने की कोशिश भी की थी। अकील फिलहाल पुलिस के कब्जे में है और पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 354, और 506 जैसी धाराएं लगाई हैं। गौहर उसे कड़ी सजा दिलाना चाहती हैं। 
वीडियो : यू ट्यूब/ DailyDoser