• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

53 साल बाद मिल्खा सिंह देखेंगे फिल्म

मिल्खा सिंह
PR


मिल्खा सिंह को अब फिल्मों का कोई शौक नहीं है और उन्हें फिल्म देखे हुए कई साल हो गए। हालांकि बीते जमाने की ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में देखने के बड़े शौक़ीन थे मिल्खा सिंह। बॉलीवुड का वो सुनहरा युग जहाँ ख़त्म हुआ तब से उन्होंने फिल्में देखना छोड़ दिया। उन्होंने आखिरी फिल्म देखी थी साल 1960 में और उस फिल्म का नाम था अनमोल घड़ी। इसके बाद सिनेमाघर तो छोड़िए उन्होंने कभी टीवी पर भी फिल्म नहीं देखी।

लेकिन मिल्खा अब एक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उसे अपने यार-दोस्तों के साथ देखेंगे। ये फिल्म है राकेश ओमप्रकाश मेहरा की भाग मिल्खा भाग जो कि जुलाई में रिलीज़ होने वाली है।

PR


मिल्खा के विपरीत उनकी पत्नी और बच्चे फिल्मों के शौकीन हैं। उनके अनुसार पिछले कई सालों में मिल्खा किसी फिल्म के लिए इतना उत्साहित नहीं हुए हैं, जितना कि भाग मिल्खा भाग को लेकर। आखिर यह फिल्म उनके जीवन पर ही बनी है।

भाग मिल्खा भाग इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म की पहली झलक से ही लोगों में फिल्म को देखने की ललक जाग उठी।