मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 28-year-old film actress Divya Chaukse died
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 जुलाई 2020 (01:25 IST)

28 साल की फिल्म अभिनेत्री दिव्या चौकसे का दु:खद निधन

Divya Choksey
मुंबई। अभिनेत्री-गायिका और दिव्या चौकसे कैंसर से डेढ़ साल से चल रही जंग हार गई और रविवार को उनका निधन हो गया। वह 28 साल की थीं। 2016 में उन्होंने फिल्म 'है अपना दिल तो आवारा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में 'पटियाले दी क्वीन' गाने के साथ गायन के क्षेत्र में डेब्यू किया था।
 
दिव्या चौकसे 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी थीं। दिव्या की स्कूलिंग भोपाल से हुई है और इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली से किया था। उन्होंने लंदन बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया था। 
 
फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ में उनके साथ काम कर चुके निर्देशक मंजोय मुखर्जी के अनुसार अभिनेत्री ने अपने गृहनगर भोपाल में अंतिम सांस ली।
 
मुखर्जी ने बताया, ‘वह करीब डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। वह सही हो गई थीं, लेकिन कुछ महीने बाद कैंसर फिर उभर गया। इस बार वह उबर नहीं सकीं। आज सुबह भोपाल में उनका निधन हो गया।’
 
ये भी पढ़ें
पुणे में एक दिन में Covid-19 के सर्वाधिक 1,088 नए मरीज सामने आए