• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2011 (08:28 IST)

‘हीरोइन’ के लिए करीना ने की हां

करीना कपूर
मधुर भंडारकर के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है क्योंकि उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘हीरोइन’ फिर से शुरू होने जा रही है। करीना कपूर मान गई हैं और उन्होंने अधिकृत रूप से इस फिल्म का हिस्सा बनने की घोषणा कर दी है।

गौरतलब है कि पहले करीना को लेकर ही यह फिल्म प्लान की गई थी, लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर करीना और मधुर एकमत नहीं हो पा रहे थे। बाद में करीना को लेने का विचार त्याग कर ऐश्वर्या को लिया गया। 10 दिन की शूटिंग भी हो गई, लेकिन ऐश्वर्या के प्रेगनेंट होने से यह फिल्म बंद हो गई।

बाद में कई हीरोइनों के नामों पर विचार किया गया, लेकिन अंत में करीना से ही बातचीत की गई और वे मान गईं। फिलहाल करीना की डेट्स और फीस पर काम चल रहा है और सब कुछ तय होते ही शूटिंग की नई डेट्स घोषित की जाएगी।

बेबो ने ‘रा-वन’ और ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग खत्म कर ली है। फिलहाल वे रीमा कागती की फिल्म आमिर खान के साथ, इमरान खान के साथ शॉर्ट टर्म शादी, सैफ के साथ एजेंट विनोद और अक्षय कुमार के साथ ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2’ कर रही हैं।

मधुर ने करीना को ही दिमाग में रखकर ‘हीरोइन’ की स्क्रिप्ट लिखी थी और आखिरकार करीना राजी हो गईं।