• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

‘फूँक 2’ में मल्लिका!

फूँक रामगोपाल वर्मा मल्लिका शेरावत
IFM
‘फूँक’ की सफलता के बाद रामगोपाल वर्मा ‘फूँक 2’ बनाने जा रहे हैं, जिसमें कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ‘फूँक 2’ में संभवत: मल्लिका शेरावत दिखाई दें। इसके पहले भी मल्लिका रामगोपाल वर्मा की एक फिल्म में काम कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि रामू की फिल्म ‘कांट्रेक्ट’ में मल्लिका अपना फोटो दिखाए जाने से बेहद नाराज हैं। रामू ने इसके लिए मल्लिका से इजाजत भी नहीं ली थी और गुस्साई मल्लिका ने रामू को नोटिस भेजा था।

रामू और मल्लिका ने बजाय लड़ाई आगे बढ़ाने के समझौता करने में ही भलाई समझी और पिछले दिनों दोनों ने बीती बातों को भूलाने का निश्चय किया। ‘फूँक 2’ के कलाकारों की घोषणा जल्दी होने वाली है।