हुसैन कुवार्जेवाला ‘श्री’ से बड़े पर्दे पर
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता हुसैन कुवार्जेवाला एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘श्री’ से बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। राजेश बच्चानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘श्री’ से टीवी के सुप्रसिद्ध अभिनेता और एंकर हुसैन, बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे हैं। निर्माता विक्रम एम शाह की यह फिल्म एक साधारण आदमी की असाधारण शक्तियों पर आधारित है। फिल्म के बारे में शाह ने कहा कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई। इसलिए मैंने इसे प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। फिल्म में हुसैन के अलावा अंजली पाटिल, परेश गणात्रा, पारितोष संद और जीतेन्द्र मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। राजेश बच्चानी ने बताया कि लिखना उनके लिए एक जुनून की तरह है और निर्देशन उनका पहला प्रेम है। उन्होंने कहा कि अपनी पहली फिल्म के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया पाकर मैं बहुत खुश हूं। यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।