गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

हीरोइन पर फिर मुसीबत

करीना कपूर

धुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ पर लगातार मुसीबतें आती रही हैं। ताजा मुसीबत ये है कि फिल्म के संवाद चोरी हो गए हैं और इन्हें फिर से लिखना होगा। संवाद लेखकर निरंजन आयंगार के लैपटॉप में डायलॉग सेव थे। करण जौहर से मिलने निरंजन उनके ऑफिस पहुंचे और इधर उनकी कार से लैपटॉप चोरी हो गया। इसमें उन दृश्यों के संवाद थे जिन्हें फिल्माया जाना बाकी है।

WD


निरंजन का कहना है कि कुछ दृश्यों के डायलॉग उन्होंने मधुर को ईमेल किए थे, इसलिए वे तो मिल जाएंगे। बचे हुए उन्हें फिर से लिखना पड़ेंगे। वैसे निरंजन ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

गौरतलब है कि हीरोइन फिल्म तब से ही मुसीबत में है जब से शुरू हुई। एक साल तक करीना के मुंह से हां सुनने के लिए मधुर उनके पीछे भागते रहे। उसके बाद ऐश्वर्या को लेकर उन्होंने शूटिंग आरंभ की तो वे प्रेग्नेंट हो गईं।

रूकी हुई फिल्म करीना को लेकर फिर शुरू की गई। इसके बाद करीना ने स्क्रिप्ट में कई बार बदलाव करवाए। अब शूटिंग अच्छी चल रही थी तो डायलॉग चोरी होने के कारण मधुर फिर मुसीबत में आ गए।