सोनाक्षी ने लुटेरा से किया प्रेम, सीखी पेंटिंग
सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘लुटेरा’ के लिए अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बहुत मेहनत की है। इस फिल्म के बारे में सोनाक्षी का कहना है कि ‘लूटेरा उनका अब तक का सबसे कठिन शूटिंग अनुभव रहा। चाहे वह किरदार हो, परफॉर्मेंस हो या शूटिंग के स्थान। सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने फिल्म में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है। इस फिल्म के लिए सोनाक्षी ने अपने शौक पेंटिंग को एक बार फिर से तराशा। इस फिल्म में सोनाक्षी जमींदार की बेटी का रोल निभा रही हैं, जो कि शांतिनिकेतन में इसलिए रहती है ताकि वह जिदंगी के रंगों को अपनी पेंटिंग में भर सकें। सोनाक्षी सिन्हा असल जिदंगी में भी अच्छी पेंटर हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में पेंटिंग सीखी थी।फिल्म ‘लुटेरा’ में सोनाक्षी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो पेंटिंग करती है, इसीलिए सोनाक्षी ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही पेंटिंग का कोर्स ज्वाइन कर लिया था ताकि फिल्म में अपने पेंटिंग के शॉट्स परफेक्ट दे सकें। विक्रमादित्य मोटवाने का कहना है कि सोनाक्षी का किरदार इस फिल्म की जान है। वे चाहते थे कि सोनाक्षी की बॉडी लैंग्वेज फिल्म के किरदार के मुताबिक हो, कि कैसे एक पेंटर ब्रश पकड़ता है, कैसे वो अपनी पेंटिंग में रंग भरता है। वास्तव में, सोनाक्षी को सिर्फ ब्रश पकड़ कर ही शॉट नहीं देना था बल्कि पेंटिंग भी बनानी थी क्योंकि फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी है, जिसमें सोनाक्षी, रणवीर को पेंटिंग करना सिखाती हैं और इसी दौरान इन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता है। वह इस फिल्म में एक ऐसी लड़की के किरदार में है जिसे रंगो से प्यार है तथा जिसे पेंटिंग करना पसंद है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘लुटेरा’ की कहानी अमेरिकन शॉर्ट स्टोरी राइटर ओ हेनरी की ’द लास्ट लीफ’ से प्रेरित है।