सीसीएल की लांचिंग के लिए जमीं पर उतरे सितारे (देखिए फोटो)
क्रिकेट सिनेमा और सेलिब्रिटी से जुड़े सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तीसरे संस्करण की हसीन रात की शानदार शुरुआत हुई। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे मंच पर मौजूद थे। लीग में शामिल मुंबई हीरोज टीम के खिलाड़ी सलमान खान, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख भी मंच पर उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और चित्रांगदा के साथ हुई। उसके बाद रितेश ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि चित्रांगदा को लेकर रितेश थोड़े कंफ्यूज्ड नजर आए लेकिन उस कंफ्यूज़न को भी रितेश ने इस अंदाज में दर्शाया जिसे दर्शको ने काफी इंजॉय किया।
अगले पन्ने पर सलमान और कैटरीना की मस्ती