सलमान खान करेंगे सुनील शेट्टी की बेटी को लांच
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म हीरो का रिमेक बनाने जा रहे हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि सलमान ने सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म हीरो के राइट्स खरीद लिए हैं और रिमेक की प्लानिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म का टाइटिल ‘हीरो’ न होकर ‘तू मेरा हीरो’ होगा। जहां तक हीरो-हीरोइन का सवाल है तो आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज और सुनील शेट्ट की पुत्री अतिया शेट्टी के चयन की खबरें हैं। उल्लेखनीय है कि सलमान एक ने इसके पहले 2011 में रिलीज फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ का सह निर्माण किया था, जिसे सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था। गौरतलब है कि वर्ष 1983 में प्रदर्शित सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो में जैकी श्रॉफ, मीनाक्षी शेषाद्री, संजीव कुमार, शम्मी कपूर और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री फिल्म इंडस्ट्री मे स्टार बन गए।(भाषा)