• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By वार्ता

रितेश देशमुख-सैफ अली खान बनेंगे 'हमशक्ल'

रितेश देशमुख
बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और रितेश देशमुख जाने-माने फिल्मकार वासु भगनानी की फिल्म हमशक्ल में एकसाथ काम करने जा रहे हैं। वासु भगनानी ने कहा ‍कि मैं हमशक्ल का निर्माण करने जा रहा हूं। यह फिल्म किसी फिल्म का नया संस्करण नहीं है।

PR

यह फिल्म बिलकुल नई है। साजिद खान 'हमशक्ल' का निर्देशन करने जा रहे है और रितेश देशमुख और सैफ अली खान इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे। वासु ने कहा कि हमशक्ल के लिए अभी अभिनेत्री का चयन नहीं किया गया है। अभिनेत्री और अन्य कास्ट का चयन किए जाने के बाद हम हमशक्ल की आधिकारिक तौर पर घोषणा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि वासु भगनानी बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार हैं और उन्होंने 'कुली नंबर वन', 'हीरो नंबर वन', 'बड़े मिया छोटे मियां', 'बीबी नंबर वन', 'मुझे कुछ कहना है' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। वासु भगनानी ने अभी हाल ही में साजिद खान के साथ मिलकर 'हिम्मतवाला' का रिमेक बनाया था हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिट दी गई थी। (वार्ता)